Bawali Booch
-
- ¥917
-
- ¥917
発行者による作品情報
एक अबला जिसका जिस्म दिल्ली के जीबी रोड, मुंबई के कमाठीपुरा और कोलकाता के सोनागाछी में बार-बार छलनी हुआ, लेकिन नारीशक्ति बन उसने देश के गौरव में दो सितारे जड़ दिए। घर से ठुकराया गया एक मजदूर, जो कइयों के लिए मसीहा बना। एक उद्योगपति, दुनिया को लूट जिसमें स्वदेश प्रेम जागा, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के जरिये सैकड़ों घरों को बर्बाद कर जो तिहाड़ पहुँचा। एक लड़का जो छाती में फटे फेफड़े को लेकर भी गिद्धों की पलटन से भिड़ गया। अलग-अलग किरदारों में यह आपकी जिंदगी है, यह आपकी कहानी है।