अतीत को भूलना और अपने उद्देश्य की दिशा में बढ़ना
発行者による作品情報
अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करने की दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा करने के हमारे अवसरों को धीमा करने या बाधित करने वाली चीज़ों को हम साथ लेकर चलना हम वहन नहीं कर सकते है। जो पीछे छूट रहा है उसे भूल जाओ। आगे बढ़ने वाले मार्ग पर ध्यान लगाते हुए आगे बढ़ना जारी रखो। जो कुछ भी तुम्हारे उच्चतम प्रयोजन को हासिल करने में बाधा पैदा करे, जो भार बढ़ाए या भटकाए उससे मुक्त हो जाओ। अपने ध्यान को पुरस्कार पर केन्द्रित रखो।