अष्ट योगी
-
- USD 3.99
-
- USD 3.99
Descripción editorial
हिमालय की एक बर्फीली गुफा में दो किशोर साधक शंकर और पारस ध्यान में लीन थे। दोनों समान वयस के थे। दोनों की आयु करीब पंद्रह वर्ष की थी। शंकर लम्बा,सांवला हल्की मुस्कराहट लिये चहरे वाला नवयुवक था। जबकि पारस औसत लंबाई का गोरा नव युवक था। शंकर की नाक थोड़ी चौड़ी थी आँखें बड़ी और काली जबकि पारस की नाक पतली और आगे तोते की तरह मुड़ी थी एवं आंखे बड़ी और नीली थीं। दोनों के शरीर हृष्ट पुष्ट थे। उन्होंने सूती कुर्ता और धोती पहनी थी।