



विपत्ति काल की जीवन रक्षक गाइड
Publisher Description
यह किताब वास्तव में आपको व्यावहारिक मदद करेगी की विपत्तिकाल में भी आप कैसे जीवित रह सकते हैं । इस किताब में आप पढेंगे कि विपत्तिकाल के मध्यकाल तक दुनिया की आधी आबादी ख़त्म हो जाएगी। लेकिन में यह आशा रखता हूं कि इस विपत्तिकाल में आप या आपका कोई प्रियजन न होI
आप सीखेंगे कि, आप और आपका परिवार विपत्तिकाल का आधा समय सिर्फ पहेरे हूए कपडे और कूछ हि सामान पीठ पर ऊठाए, भगोड़े कि तरह कैसे बितायेंगे। आप सीखेंगे कि इसके लिए आप को एक उन्नत कौशल की आवश्यकता होगी (और कौनसी ऐसी जगह है जहां आप उसे प्राप्त कर सकते है ) यह' विपत्तिकाल में बनने वाली घटनाओं पर आधारित है, जो आपको आने वाले भयानक समय अवधि में जीवित रख सकती है।
इस पुस्तक में आप पाएंगे कि सिर्फ एक तहखानेमें (अपने घर में), भोजन और पानी के भण्डार, चिकित्सा आपूर्ति और 7 साल के लिये आप बंकर में छिपे रहेना असली जीवन रक्षा रणनीति नहि है, लेकिन इस समय अवधि के लिए पूरी तरह अवास्तविक भी है।
आपको विभिन्न अलौकिक बिमारी(विपत्तियों), प्राकृतिक आपदाओं और युद्धों का सामना करना होगा, जो विश्व की ज्यादातर आबादी को खत्म कर देंगी। बच्चपना मत करीये, ये कोई खेल नहीं हें, आप प्रभु को जानते हो(ईसाई हो) या न जानते हो, यह एक बहुत खतरनाक और जोखिम भरा समय होगा! अधिकांश लोग मर जायेंगे; बिना प्रारम्भिक तैयारी के विपतिकाल की घटनाओ के अनुरूप आपके जीवित रहने की संभावना बहुत कम हैI
आप सोच रहे होंगे कि आगे क्या होगा! क्या बाइबल सम्बन्धी रेपचर हो चूका है और क्या मैं वास्तव में विपत्ति काल में प्रवेश कर चुका हूँ? किसी दिन जल्द ही (अगर पहले से नहीं किया), आप इन मूल शब्दों पर विचार कर रहें होंगे। क्या आप जानते हैं आगे क्या होगा? क्या आप वो विस्तृत योजना बना चुके हैं(बाइबल पर आधारित) जो आने वाले विपत्ति काल में आपको आपकी ज़िन्दगी जीने के ज्यादा मौके उपलब्ध करवायेगी? आप इस बारे में दोबारा नहीं सोचेंगे अगर आप उनमें से हें जो ईस बात का ज्यादा महत्व नहि देते, जैसे ज्यादातर लोग करते हैं।
यही कारण है कि मैंने इस विपत्तिकाल जीवन रक्षक गाइड को लिखा है ! यह जीवन मार्गदर्शक रक्षक किताब उन लोगो के लिए बनाई गई है जो विपत्तिकाल में पीछे छूट गए है। यह एक जीवन रक्षक गाइड सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि बाइबिल में लिखी विपत्तिकाल की घटनाओ पर आधारित जीवन के अस्तित्व की रक्षा करने वाली गाइड है। मेरा लक्ष्य इस किताब को लिखने का यह है कि रेपचर के बाद बाइबिल में लिखे दिशा निर्देश को बता सकूं कि आगे क्या होगा, कब प्रत्येक घटना क्रमबध होने लगेगी, और कितना समय लेगी। इन सबके आधार पर यह बाइबिल पर आधारित मार्गदर्शक किताब आपको समय समय पर यीशु द्वारा मुसीबत से बचने की सलाह देती हैI
अगर आप एक विश्वासी हें और आपको लगता हे कि एक विश्वासी(जो ईसाई हें) उसे भी विपत्तिकाल के समय से गुजरना होगा, तो यह किताब आपके लिए भी है। हालाँकि यह किताब उन लोगो के लिए लिखी गई थी जो रेपचर के बाद पीछे रहे गयें है और यह निश्चित ही उन सभी के लिए भी है जो विपत्तिकाल के समय में से गुजर सकते है। सभी घटनाए वैसे ही घटेगी जेसे होना हे, और आप रेपचर कब होगा उस बारे में क्या सोचते हे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
हालाँकि विपत्तिकाल में जीवित रहना बहुत ज्यादा कठिन हो जायेगा (मति 24:21) पर यह असंभव नहीं है। यह किताब इस तरीके से बनाई गई है जो आपको समय पर सलाह देगी कि जो घटनाये घटित होनी है, उनके बारे में आपको पहले ही कैसे तैयार रहना हैं, जिससे आप अपना जीवन बचा सके। मुझे विश्वास है, अगर आप इस किताब के दिशा निर्देशों का पालन करें,आपकी जीने की संभावना तेजी से बढेगी ।
कई भविष्यवाणी विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा भयावह समय आ रहा है, जोकि आपकी सोच से भी अधिक नजदिक हैं ! सवाल यह है कि क्या आप, आपका परिवार और आपके दोस्त इन सबके लिये पहले से तैयार हैं?