पूस की रात: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद पूस की रात: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद

पूस की रात: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचं‪द‬

Publisher Description

पूस की रात - मुंशी प्रेमचंद

मानसरोवर कथा संग्रह – भाग १

हल्कू ने आकर स्त्री से कहा- सहना आया है, लाओ, जो रुपये रखे हैं, उसे दे दूँ, किसी तरह गला तो छूटे ।

मुन्नी झाड़ू लगा रही थी। पीछे फिरकर बोली- तीन ही तो रुपये हैं, दे दोगे तो कम्मल कहाँ से आवेगा ? माघ-पूस की रात हार में कैसे कटेगी ? उससे कह दो, फसल पर दे देंगे। अभी नहीं ।

हल्कू एक क्षण अनिश्चित दशा में खड़ा रहा । पूस सिर पर आ गया, कम्मल के बिना हार में रात को वह किसी तरह नहीं जा सकता। मगर सहना मानेगा नहीं, घुड़कियाँ जमावेगा, गालियाँ देगा। बला से जाड़ों में मरेंगे, बला तो सिर से टल जाएगी । यह सोचता हुआ वह अपना भारी- भरकम डील लिए हुए (जो उसके नाम को झूठ सिद्ध करता था ) स्त्री के समीप आ गया और खुशामद करके बोला- ला दे दे, गला तो छूटे। कम्मल के लिए कोई दूसरा उपाय सोचूँगा।

मुन्नी उसके पास से दूर हट गयी और आँखें तरेरती हुई बोली- कर चुके दूसरा उपाय ! जरा सुनूँ तो कौन-सा उपाय करोगे ? कोई खैरात दे देगा कम्मल ? न जाने कितनी बाकी है, जों किसी तरह चुकने ही नहीं आती । मैं कहती हूँ, तुम क्यों नहीं खेती छोड़ देते ? मर-मर काम करो, उपज हो तो बाकी दे दो, चलो छुट्टी हुई । बाकी चुकाने के लिए ही तो हमारा जनम हुआ है । पेट के लिए मजूरी करो । ऐसी खेती से बाज आये । मैं रुपये न दूँगी, न दूँगी ।

हल्कू उदास होकर बोला- तो क्या गाली खाऊँ ?

मुन्नी ने तड़पकर कहा- गाली क्यों देगा, क्या उसका राज है ?

मगर यह कहने के साथ ही उसकी तनी हुई भौहें ढीली पड़ गयीं । हल्कू के उस वाक्य में जो कठोर सत्य था, वह मानो एक भीषण जंतु की भाँति उसे घूर रहा था ।

उसने जाकर आले पर से रुपये निकाले और लाकर हल्कू के हाथ पर रख दिये। फिर बोली- तुम छोड़ दो अबकी से खेती । मजूरी में सुख से एक रोटी तो खाने को मिलेगी । किसी की धौंस तो न रहेगी । अच्छी खेती है ! मजूरी करके लाओ, वह भी उसी में झोंक दो, उस पर धौंस ।

हल्कू ने रुपये लिये और इस तरह बाहर चला मानो अपना हृदय निकालकर देने जा रहा हो । उसने मजूरी से एक-एक पैसा काट-कपटकर तीन रुपये कम्मल के लिए जमा किये थे । वह आज निकले जा रहे थे । एक-एक पग के साथ उसका मस्तक अपनी दीनता के भार से दबा जा रहा था ।

GENRE
Fiction & Literature
RELEASED
2018
February 14
LANGUAGE
HI
Hindi
LENGTH
11
Pages
PUBLISHER
Sahitya Chintan
SELLER
Draft2Digital, LLC
SIZE
277.4
KB

More Books by Sahitya Chintan

ठाकुर का कुआँ: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद ठाकुर का कुआँ: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद
2018
बेटोंवाली विधवा: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद बेटोंवाली विधवा: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद
2018
ईदगाह: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद ईदगाह: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद
2018
अलग्योझा: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद अलग्योझा: मानसरोवर लघु कथा मुंशी प्रेमचंद
2018